योगी सरकार ने फिर से शुरू की ये योजना, मिलेंगे 20 हजार रुपये; जानिए पात्रता और आवेदन का तरीका

By Jaswant Singh

Published on:

योगी सरकार ने फिर से शुरू की ये योजना, मिलेंगे 20 हजार रुपये; जानिए पात्रता और आवेदन का तरीका

शहर से लेकर गांवों तक समाज के निचले तबके के गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करने में अक्सर समस्याएं खड़ी होती रही हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार Government ने अति महत्वाकांक्षी व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना yojna फिर से शुरू कर दी है।अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लोगों की बेटियों की शादी shadi के लिए अनुदान योजना yojna में पंजीयन की शुरुआत हो गई है। इसके लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद सत्यापन, पात्रता शर्तों के आधार पर अनुदान की धनराशि संबंधित लाभार्थी के बैंक खाते Bank account में भेजी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

शादी अनुदान योजना yojna के लिए आनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए वेबसाइट website

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें 

👇👇

https://shadianudan.upsdc.gov.in

पर आवेदन किया जा सकता है। जनसुविधा केंद्रों, कैफे या स्वयं आवेदन करने की सहूलियत मिलती है। योजना yojna व धनराशि समेत अन्य किसी जानकारी के लिए सीधे गीता नगर रेलवे क्रासिंग के सामने विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

योजना की पात्रता और शर्तें

शादी shadi की तिथि के 90 दिन day पहले या 90 दिन day बाद तक आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य। दूसरे किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शहरी क्षेत्र के आवेदक की आय 56,460 रुपये rupye और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46,080 रुपये rupye सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदकों के लिए जाति प्रमाण पत्र की संख्या आनलाइन आवेदन में अंकित करनी होगी।

लाभार्थी की बेटी की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष year या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।

पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला या दिव्यांगजन आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। एक ही परिवार family की अधिकतम दो पुत्रियों को शादी shadi अनुदान योजना का लाभ मिलेगा। आनलाइन आवेदन में दी गई सूचनाओं information का उत्तरदायित्व आवेदक का होगा। किसी कमी पर आवेदन पत्र निरस्त किया जाएगा।

लाभाथी का बैंक खाता account स्टेट बैंक आफ इंडिया, राष्ट्रीयकृत बैंकों bank या रिजर्व बैंक आफ इंडिया से अधिकृत कोर बैंकिंग सिस्टम युक्त बैंक Bank शाखा में होना चाहिए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

शादी-अनुदान योजना yojna फिर शुरू कर दी गई है। प्रदेश सरकार UP Government ने बजट budget में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था की है। आवेदकों के आवेदन प्रस्तुत करने के बाद उनकी जांच व पात्रता के आधार पर धनराशि मुहैया कराई जाएगी। ये प्रदेश सरकार Government की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करने में मदद मिलेगी। -मोती लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```