योगी सरकार का बड़ा फैसला, गर्मी की छुट्टी में भी स्कूल खुलेंगे, 20 मई से 15 जून के बीच लगेंगे समर कैंप

By Jaswant Singh

Published on:

Basic schools of UP

योगी सरकार का बड़ा फैसला, गर्मी की छुट्टी में भी स्कूल खुलेंगे, 20 मई से 15 जून के बीच लगेंगे समर कैंप

उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। समर कैंप 20 मई से 15 जून के बीच चयनित विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें 👉 परिषदीय विद्यालयों में 31 मार्च को ईद- उल- फितर के उपलक्ष्य में रहेगा अवकाश, देखें सम्बंधित अवकाश तालिका

समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए सीखने के लिए प्रेरित करना है। विभाग इस पर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह पहल न सिर्फ बच्चों के शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने में भी मददगार साबित होगी।

अब तक इस तरह की कवायद सिर्फ निजी विद्यालयों में ही होती है। विभाग के अनुसार कैंप में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन) पर आधारित गतिविधियां होंगी। जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक बनाया जाएगा। कैंप सुबह डेढ़ घंटे तक ही आयोजित किए जाएंगे। शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में कैंप का संचालन होगा। कैंप में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया पट्टी जैसी पौष्टिक खानपान की चीजें भी दी जाएंगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```