Whatsapp Without Internet: अब बिना इंटरनेट के WhatsApp पर करें वीडियो कॉल, जानिए कैसे?

By Jaswant Singh

Published on:

Whatsapp Without Internet: अब बिना इंटरनेट के WhatsApp पर करें वीडियो कॉल, जानिए कैसे?

Google ने हाल ही में अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च lunch की है जिसमें कई बड़े अपग्रेड्स upgrade देखने को मिले हैं। इनमें से सबसे खास फीचर features है WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल video call के लिए सैटेलाइट नेटवर्क network सपोर्ट।

इसका मतलब है कि अब आप बिना मोबाइल नेटवर्क mobile nerwork या वाई-फाई के भी सीधे सैटेलाइट से जुड़कर WhatsApp कॉल कर पाएंगे। यह Google का एक बड़ा कदम है जो सीधे तौर पर Apple को टक्कर देता है।

कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

Google ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर बताया कि यह सैटेलाइट-आधारित WhatsApp कॉलिंग फीचर 28 अगस्त से उपलब्ध होगा। इसी दिन Pixel 10 सीरीज Series पहली बार बिक्री के लिए जाएगी।

➤ जब यह फीचर एक्टिवेट features active होगा तो फोन की स्टेटस status बार में एक सैटेलाइट satellite का आइकन icon दिखाई देगा।

➤ यह आइकन icon बताएगा कि आपकी कॉल call सैटेलाइट नेटवर्क network के जरिए हो रही है।

➤ फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा नेटवर्क कैरियर्स carrier के साथ ही काम करेगी और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी लग सकता है।

Google की Apple पर बढ़त

Apple पहले से ही अपने iPhones में सैटेलाइट कनेक्टिविटी canectivity की सुविधा दे रहा है लेकिन वह केवल आपातकालीन स्थितियों में टेक्स्ट मैसेज message भेजने तक सीमित है। वहीं Google का यह कदम उपयोगकर्ताओं को एक कदम आगे ले जाता है क्योंकि वे सीधे WhatsApp पर वॉइस voice और वीडियो कॉल call कर पाएंगे। यह सुविधा खास तौर पर उन दूरदराज के इलाकों में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है जहां मोबाइल नेटवर्क mobile network उपलब्ध नहीं होता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra से है मुकाबला

Pixel 10 सीरीज का मुकाबला बाजार market में मौजूद प्रीमियम फ्लैगशिप फोन जैसे Samsung Galaxy S25 Ultra से है। सैमसंग samsung के इस फोन में Snapdragon 8 Elite ‘For Galaxy’ प्रोसेसर, 6.8-इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले display और 200MP कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स features मिलते हैं।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```