WhatsApp से भी बुक हो जाएगा गैस सिलेंडर, बस कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर लें यह नंबर, जानिए पूरा प्रॉसेस

WhatsApp से भी बुक हो जाएगा गैस सिलेंडर, बस कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर लें यह नंबर, जानिए पूरा प्रॉसेस

मोबाइल फोन्स mobile phone हमारी डेली रूटीन लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। स्मार्टफोन smartphone और इंटरनेट internet ने हमारे कई सारे कठिन कामों को बेहद आसान बना दिया है। जिन कामों के लिए हमें पहले लंबी लाइन लगानी पड़ती थी वो भी काम अब घर बैठे आसानी से हो जाते हैं।सब कामों में वॉट्सऐप WhatsApp का भी एक बड़ा रोल रहा है। WhatsApp ने लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट रखने में तो मदद की ही है, लेकिन अब यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप गैस सिलेंडर cylinder की बुकिंग जैसे जरूरी काम भी कर देता है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि आप अब वॉट्सऐप WhatsApp से भी गैस बुकिंग bookiy कर सकते हैं। अब आपको नया सिलेंडर cylinder लेन के लिए न तो लाइन में लगना पड़ेगा और न ही बार-बार कॉल call करना होगा।

WhatsApp की मदद से आप कुछ सेकंड में ही गैस सिलेंडर cylinder की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल नंबर mobile number को अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल करना होगा। इसके बाद गैस सिलेंडर cylinder खत्म होने के बाद आसानी से गैस की बुकिंग booking कर पाएंगे और सिलेंडर cylinder आपके घर में पहुंच जाएगा।

आपको बता दें कि अगर आप WhatsApp से गैस सिलेंडर cylinder की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको अपने प्रवाइडर का ऑफिशियल official नंबर सेव करना होगा। मतलब अगर आप HP, Indane या फिर Bharat Gas में से किसी का भी सिलेंडर इस्तेमाल कर रहे उसका नंबर number आपको सेव करना होगा। अगर आपके पास इन एजेंसियों का नंबर नहीं तो टेंशन tension लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको इनका नंबर बताने वाले हैं।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join