WhatsApp New Feature : लाखों रुपये के नुकसान से बचाएगा WhatsApp का अलर्ट! क्या आपको दिखा नया फीचर
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स User को लगातार नए फीचर्स Features और अपडेट्स update मिलते रहते हैं। इसमें लंबे वक्त से वीडियो और वॉइस कॉलिंग का विकल्प मिलता रहा है और वीडियो कॉलिंग calling सेक्शन section में ही ‘स्क्रीन शेयरिंग’ ऑप्शन screen sharing options भी दिया जाता है।इस फीचर Features के गलत इस्तेमाल और इसकी मदद से स्कैम scam के कई मामले सामने आ रहे थे और अब ऐप app में इसे यूज करने वालों को नया अलर्ट दिखाया जाएगा।
कंपनी company ने वॉट्सऐप यूजर्स WhatsApp User के लिए एक वॉर्निंग warning सिस्टम रिलीज किया है। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म platform का नया अलर्ट Alert स्क्रीन-शेयरिंग स्कैम्स scam से जुड़ा है और इसका मकसद यूजर्स को स्कैम्स scam से बचाना है। यूजर्स User को यह समझने की जरूरत है कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना या फिर स्क्रीन शेयर Share करना खतरनाक हो सकता है। ऐसा करने से प्राइवेसी privacy और बैकिंग डीटेल्स तक लीक हो सकते हैं और अकाउंट Account खाली होने का खतरा है।

आखिर क्या है स्क्रीन-शेयरिंग स्कैम?
स्क्रीन-शेयरिंग स्कैम screen sharing scam एक नई तरह का ऑनलाइन फ्रॉड online fraud ट्रेंड है और जिसमें अटैकर्स अपने विक्टिम यूजर को मोबाइल की स्क्रीन शेयर share करने के लिए कहते हैं। ऐसे में स्क्रीन Screen शेयर करने के बाद यूजर्स को स्क्रीन screen पर दिखने वाली हर जानकारी information मिलती है। इस तरह अटैकर या स्कैमर scammer को बैकिंग ऐप्स, OTP, पासवर्ड और पर्सनल चैट्स तक का ऐक्सेस Access मिल जाता है।
ऐसे कई मामलों में स्कैमर्स scammer अपने आप को बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर एजेंट या फिर रिवॉर्ड्स देने वाली कंपनी company से जुड़े लोग तक बताकर विक्टिम को फंसा लेते हैं।
ऐसे मदद करेगा वॉट्सऐप का अलर्ट
Meta की ओनरशिप वाला वॉट्सऐप अब ऐसे मामलों में यूजर्स को Safety Warning दिखाएगा जब वे किसी अनजान यूजर User के साथ स्क्रीन शेयर Share करने की कोशिश करेंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए काम का है जो वीडियो कॉल video call के दौरान स्क्रीन शेयरिंग screen sharing का इस्तेमाल करते हैं। जैसे ही यूजर User किसी स्क्रीन-शेयर रिक्वेस्ट पर क्लिक click करेगा, ऐप app एक बड़ा अलर्ट Alert दिखाएगा जिसमें यह चेतावनी होगी,




