कमाल का है WhatsApp का नया फीचर, हर यूजर को आएगा पसंद, मजेदार होगी चैटिंग

By kkbhi585@gmail.com

Published on:

WhatsApp

कमाल का है WhatsApp का नया फीचर, हर यूजर को आएगा पसंद, मजेदार होगी चैटिंग

(WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग chatting एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर features लाता रहता है। हाल में कंपनी company ने स्टेटस अपडेट और वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के नए फीचर्स features को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है।अब कंपनी चैट मेसेजेस और चैनल अपडेट्स के लिए नया फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से चैट मेसेजेस और चैनल अपडेट्स को यूजर ट्रांसलेट कर सकेंगे। वॉट्सऐप WhatsApp के इस नए फीचर को वॉट्सऐप WhatsApp अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म यानी WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.12.25 में देखा है।

डाउनलोड करना होगा लैंग्वेज पैक

WABetaInfo ने इस नए फीचर features का एक स्क्रीनशॉट screenshot भी शेयर किया है। X पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार कंपनी बीटा यूजर्स User को ऐप के अंदर ही लैंग्वेज पैक डाउनलोड download करने और मेसेजेस को डायरेक्ट्ली ट्रांसलेट करने का ऑप्शन दे रही है। पैक में जिन भाषाओं को ऑफर किया जा रहा है उनमें हिन्दी, स्पैनिश, अरबी और रशियन भी शामिल हैं। रिपोर्ट Report के अनुसार लैंग्वेज सेलेक्ट होने पर वॉट्सऐप WhatsApp में वह पैक डाउनलोड और ट्रांसलेशन इनेबल हो जाएगा। WABetaInfo ने बताया कि यूजर्स User को स्पेशल लैंग्वेज पैक को इंस्टॉल install करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यह इनकमिंग मेसेज की भाषा को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर लेगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```