WhatsApp का नया फीचर: अब मिलेगा Incognito Mode, बिना टेंशन कर सकेंगे सीक्रेट चैट
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। करीब 4 बिलियन लोग अपने फोन में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है ताकि यूजर्स का अनुभव बेहतर हो सके और उनकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहे।
हाल ही में WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर Meta AI फीचर लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सवालों के जवाब मिल रहे हैं। लेकिन कई बार लोग पर्सनल या अजीब सवाल पूछते हैं और उन्हें डर होता है कि कहीं उनकी चैट लीक न हो जाए। इसी समस्या को खत्म करने के लिए WhatsApp ने अब एक नया फीचर पेश किया है
WhatsApp में आया Incognito Mode
WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Incognito Mode पेश किया है। यह फीचर खासतौर पर Meta AI चैट के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से यूजर्स अब बिना किसी टेंशन के एआई से सवाल पूछ पाएंगे।
इस फीचर की जानकारी WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है और इसे WhatsApp Beta for Android 2.25.28.1 वर्जन में देखा गया है।
ऑटोमैटिकली डिलीट होंगी चैट
Incognito Mode में सबसे खास बात यह है कि जैसे ही आप चैट से बाहर निकलेंगे, आपके द्वारा की गई सारी बातचीत ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगी। इसका मतलब है कि आपकी सीक्रेट चैट कहीं सेव नहीं होगी।
WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें साफ दिखता है कि Meta AI चैट करते समय यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलेंगे – New Conversation, Previous Conversation और Incognito Mode।
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल यह फीचर सिर्फ टेस्टिंग वर्जन में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट में कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगी। अगर आप भी प्राइवेसी को लेकर चिंता करते हैं, तो WhatsApp का यह नया फीचर आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।




