Weather Update : उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, अगले सात दिन इन जिलों में बरसेंगे बदरा
UP में बारिश Rain का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग whether department की मानें तो 16 अगस्त August तक पूरब से लेकर पश्चिम में बदरा बरसेंगे। हालांकि कुछ स्थानों को छोड़कर बाकी जगहों पर मध्यम बारिश Rain होने के आसार हैं।अगर अगले 48 घंटे पर नजर डालें तो पश्चिमी यूपी UP के सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली और पीलीभीत में बारिश Rain की संभावना है। जबकी अन्य जिलों district के कुछ स्थानों पर बारिश होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 10 अगस्त August से लेकर 16 अगस्त August तक कुछ स्थानों पर बारिश/ गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। वहीं, 12 तारीख date से कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट alert जारी किया गया है। मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, बदायूं, संभल अलीगढ़, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ समेत आसपास के इलाकों में बारिश Rain के आसार हैं।