Weather Update Today : अगले पांच दिनों तक यूपी में नहीं होगी भारी बारिश

Weather Update Today : अगले पांच दिनों तक यूपी में नहीं होगी भारी बारिश 

Weather Update Today : दिल्ली में हो रही भारी बारिश के उलट यूपी में मानसून ने दूरी बना ली है। गुरुवार को किसी भी जिले में भारी बारिश नहीं हुई। आने वाले दिनों में उमस बढ़ने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में माैसम ने एकदम से करवट लिया है। माैसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा है, जिसके असर से अगले पांच दिनों तक कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं है। दिन में धूप खिलने और तापमान बढ़ने से अगले कुछ दिन लोगों को उमस भरी गर्मी सताने वाली है।

बृहस्पतिवार को सोनभद्र और बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के अलावा यूपी में कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी में मानसून कमजोर पड़ा है। फिलहाल कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। अगले पांच दिनों तक कहीं कहीं हल्की बारिश को छोड़कर बाकी हिस्सों में महज छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं।

जून से अब तक सामान्य से 3 फीसदी अधिक हुई बारिश

माैसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल के मानसून सीजन में 1 जून से 4 सितंबर के दाैरान उत्तर प्रदेश में सामान्य से तीन प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। वहीं पश्चिमी यूपी में सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। पूर्वी यूपी में सामान्य से 11 फीसदी कम बारिश हुई।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join