Weather Update : लखनऊ समेत 45 से अधिक जिलों में 21 से भारी बारिश के आसार
लखनऊ : अगस्तमाह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। एक से 14 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात रिकार्ड की गई, लेकिन पिछले चार दिनों से हो रही तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में करीब पांच-छह डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है। सोमवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मंगलवार को इसमें और वृद्धि हो सकती है। 21 अगस्त से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक,लखनऊ समेत 45 से अधिक जिलों 21 से 24 अगस्त तक प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी है। यूपी में तेज बारिश के पूर्वानुमान 22 अगस्त से इसमें और वृद्धि होगी, जबकि 23 व 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादल जमकर बरसेंगे। 50 से अधिक जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। अमेठी, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में मंगलवार को तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बरसात के आसार हैं।