Weather Update : कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एक बार फिर उमस से मिलेगी राहत

By Jaswant Singh

Published on:

Weather Update : कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एक बार फिर उमस से मिलेगी राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश uttar pradesh में फिर एक बार मौसम whether बदल गया है। आने वाले दिनों day’s में भारी बारिश Rain होने का अलर्ट alert जारी किया गया है। इसकी शुरुआत रविवार से होने जा रही है। 31 अगस्त August को पश्चिमी यूपी up में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी uttar pradesh में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।पश्चिमी यूपी uttar pradesh में कहीं-कहीं पर भारी बारिश Rain होने का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश Rain की आशंका के मद्देनजर येलो वार्निंग दी गई है।

बीते कुछ दिनों day’s भीषण गर्मी Garmi और उमस का सिलसिला जारी था। आलम ये था कि दिन day के साथ-साथ रात में भी ठीकठाक गर्मी Garmi हो रही थी। हालांकि अब इससे राहत मिलने जा रही है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह Atul Kumar Singh ने बताया कि आगामी 3 दिनों day’s के दौरान प्रदेश में मानसूनी mansoon सक्रियता में बढ़ोत्‍तरी से भारी बारिश Rain होने की संभावना है।

इन जिलों में बरसात की संभावना

मौसम विभाग whether department की माने तो रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा जिले में भारी बारिश Rain होने की संभावना जताई गई है। साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में भी भारी बारिश Rain का अलर्ट Alert जारी किया गया है। बरेली, पीलीभीत, जालीन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश Rain होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिण भारत से गुजरे निम्नदाब क्षेत्र के कमजोर पड़ने के साथ ही उत्तरी पाकिस्तान एवं संलग्न पंजाब के ऊपर मध्य से ऊपरी क्षोभमंडल तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से मानसून द्रोणी के उत्तरी दिशा में खिसकने और अन्य अनुकूल परिस्थितियों के चलते प्रदेश pradesh में मानसून mansoon प्रवाह सुदृढ़ हो गया है।

31 अगस्‍त से 2 सितंबर के बीच भारी बारिश

इसी क्रम में आगामी 2-3 दिनों Day’s तक प्रदेश में मानसूनी mansoon गतिविधियों में तेजी आएगी और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश Rain के साथ 31 अगस्त August से 2 सितंबर के बीच भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग whether department ने 1 सितंबर September को संभावित अधिकतम गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश के पश्चिमी एवं मध्यवर्ती जिलों district में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट alert जारी किया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```