Weather Update : जून में जमकर बरसेंगे बदरा, लू के आसार कम, दिल्ली में कल से दो दिन फिर आंधी-बारिश संभव

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update

Weather Update : जून में जमकर बरसेंगे बदरा, लू के आसार कम, दिल्ली में कल से दो दिन फिर आंधी-बारिश संभव

नई दिल्ली, । समय से पूर्व दस्तक दे चुके मानसून में इस बार अच्छी बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि जून में सामान्य से अधिक 108 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस महीने में सामान्य बारिश 160.6 मिलीमीटर होती है। वहीं, इस दौरान लू चलने के आसार बेहद कम हैं।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक से की मुलाकात,मूल विद्यालय और मानदेय वृद्धि पर शिव कुमार शुक्ला की तरफ से बड़ी अपडेट 

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने कहा कि इस सीजन में मानसून कोर जोन में सामान्य से अधिक (दीर्घावधि औसत 87 सेंटीमीटर का 106 प्रतिशत से अधिक) बारिश होने की उम्मीद है। मानसून कोर जोन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आसपास के इलाके शामिल हैं। इस क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अधिकांश बारिश होती है और यह कृषि के लिए इस पर काफी हद तक निर्भर करता है। उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, जून में आमतौर पर तीन-चार दिन लू के होते हैं, लेकिन इस बार आसार क्षीण हैं।

दिल्ली में कल से दो दिन फिर आंधी-बारिश संभव

दिल्ली में 29 और 30 मई को आंधी-बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान तापमान पांच से सात डिग्री तक गिर सकता है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```