Weather Alert: यूपी में कब होगी बारिश? जानें 12 से 17 फरवरी तक का अपडेट

By Jaswant Singh

Published on:

Weather Alert

Weather Alert: यूपी में कब होगी बारिश? जानें 12 से 17 फरवरी तक का अपडेट

UP Weather : माघी पूर्णिमा पर यूपी uttar pradesh में मौसम बदल रहा है. ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में ठंड winter कम है. आगामी दिनों में तापमान बढ़ने से ठंड कम होने की संभावना है. हालांकि, अभी प्रदेश में मौसम Whether सुहाना है.सूबे में दिन में तेज धूप हो रही है, वहीं रात में हल्की ठंड रहती है. प्रदेश में तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग Whether department की मानें तो अगले दो दिनों day’s के दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. जिसकी वजह से ठंडक बने रहने की उम्मीद है. 17 फरवरी तक प्रदेश में मौसम Whether साफ रहने वाला है. इस दौरान कोई अलर्ट Alert जारी नहीं हुआ है। 

जानें यूपी के मौसम का हाल

12 फरवरी को उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में मौसम Whether साफ रहने वाला है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी uttar pradesh में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने वाली है. इस अवधि में बारिश Rain और घने कोहरे को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. ऐसे ही 13 और 14 फरवरी को यूपी uttar pradesh के दोनों हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है. इस अवधि में पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. 15, 16 और 17 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम Whether साफ रह सकता है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```