2350 टेबलेट वितरण के बाद भी 200 से अधिक परिषदीय स्कूल वंचित, पढ़िए सूचना
मुरादाबाद:। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag द्वारा बीते वर्ष शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों के लिए 2350 टेबलेट tablet वितरित किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद जनपद के 200 से अधिक परिषदीय विद्यालय vidalaya अब भी टेबलेट से वंचित हैं।
नियमों के अनुसार जनपद के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को 2-2 टेबलेट उपलब्ध कराए जाने थे। जनपद में कुल 1408 विद्यालय vidalaya संचालित हैं, इस आधार पर लगभग 2816 टेबलेट Tablet की आवश्यकता थी। ऐसे में करीब 466 टेबलेट tablet की कमी अब भी बनी हुई है। दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षक संघ teacher sangh के पदाधिकारियों ने वितरित टेबलेट tablet की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA विमलेश कुमार ने बताया कि नवीन सत्र से आनलाइन हाजिरी online attendance अनिवार्य कर दी जाएगी।