Viral videos : स्कूल में अजीबोगरीब हैंडपंप का जुगाड़, देखकर चकरा जाएगा सिर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हैंडपंप नज़र आ रहा है, जो आधा ही दिख रहा है और उसका बाकी हिस्सा मिट्टी के अंदर है. वहीं, कुछ दूरी पर आप देखेंगे कि एक दूसरा पाइप भी लगा हुआ है। सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां हर रोज़ कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है जिनसे हम एंटरटेंन होते रहते हैं. इसीलिए जब भी कभी हम बोर होते हैं, तो सोशल मीडिया पर रील्स स्कॉल करने लगते हैं. इंटरनेट पर डांस, जुगाड़, अतरंगी हरकतों समेत कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. तो आज हम ऐसे ही एक जुगाड़ वीडियो की बात करने जा रहे हैं जिसमें एक ऐसा हैंडपंप दिखाया गया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको के साथ बार बार क्यों होता है विश्वासघात, महाबहस का वीडियो देखें
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हैंडपंप नज़र आ रहा है, जो आधा ही दिख रहा है और उसका बाकी हिस्सा मिट्टी के अंदर है. वहीं, कुछ दूरी पर आप देखेंगे कि एक दूसरा पाइप भी लगा हुआ है. अब एक शख्स हैंडपंप से पानी निकालने के लिए उसे चलाता है और उस दूसरे पाइप से पानी निकलता है।
दरअसल, हैंडपंप में जो पानी का पाइप था, वो तो मिट्टी में चला गया तो किसी शख्स ने यह जुगाड़ निकाला. वीडियो में एक शख्स कहता है, स्कूल नीचे था तो मिट्टी भरकर ऊपर तो कर दिया गया लेकिन नल को ऊपर नहीं कर पाए. फिर उन्हीं में से किसी ने दिमाग लगाया है और देखिए कितना खतरनाक दिमाग लगाया है।