Viral video : टीचर की विदाई में रो पड़ा पूरा गांव, 22 सालों तक ‘मां’ की तरह छात्रों को संभाला, वायरल वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

By Jaswant Singh

Published on:

Viral video : टीचर की विदाई में रो पड़ा पूरा गांव, 22 सालों तक ‘मां’ की तरह छात्रों को संभाला, वायरल वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

बिहार के एक स्कूल का वीडियो video वायरल Viral हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर teacher का फेयरवेल farewell हो रहा है। उनकी विदाई पर गांव के लोग उन्हें छोड़ने आए हैं, शिक्षिका की विदाई में छात्रों सहित पूरे गांव village के लोग रो पड़े हैं।

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें 

👇👇

बता दें कि महिला शिक्षिका का नाम रेखा है, वे बिहार के मुजफ्फरपुर के आदर्श मध्य विद्यालय vidalaya में 22 सालों year तक बच्चों को पढ़ाया है। जब गांव के लोगों को पता चला कि इनका ट्रांसफर transfer हो रहा है तो वे इमोशनल emotional हो गए। इस वीडियो video को देखने वाले लोग भी भावुक हो जा रहे हैं।

वायरल वीडियो viral video में बताया गया है कि कैसे रेखा मैम ने बच्चे और बड़ों में शिक्षा के महत्व कूट-कूट कर भरा औऱ कैसे 22 सालों year तक अपनी सेवा दी, अपनी विदाई में मैम mam भी भावुक होकर रोने लगीं। कुछ शिक्षक teacher ऐसे होते हैं जो छात्रों के दिल के बेहद करीब होते हैं औऱ रेखा मैम ने तो गांव के बच्चों को मां के समान 22 सालों year तक शिक्षित किया है।

बच्चे अपनी फेवरेट मैडम favourite Madam की विदाई के लिए हाथों में पोस्ट post लिए खड़े हैं। उनकी आंखों में आंसू हैं। लोगों का कहना है कि हमारे देश Desh में ऐसे ही शिक्षकों की जरूरत है। इस वीडियो video पर आपकी क्या राय है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```