Viral Video: टीचर ने छात्रों को सिखाया डांस, दी ऐसी परफॉर्मेंस लूट ले गए महफिल, देखें वायरल वीडियो
आज के समय को अगर रील्स Reel और शॉर्ट short वीडियोज Videos का समय कहे तो गलत नहीं होगा..! आए दिन कोई ना कोई क्लिप यूजर्स user के बीच सुर्खियों में रहती है. जिसे देखने के बाद कई बार हम हैरान रह जाते हैं तो वहीं कई दफा हमें ऐसे रील्स Reel देखने को मिल जाते हैं जिसे हम लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇
ऐसा ही एक वीडियो video इन दिनों day’s सामने आया है. जहां एक टीचर Teacher अपने स्टूडेंट्स students के साथ मजे में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस परफॉर्मेंस performance के दौरान उनके एक्सप्रेशन और स्टेप्स step एकदम कमाल के लग रहे हैं।
आज के समय में टीचरों Teacher का काम सिर्फ बच्चों को पढ़ाना और लिखाना नहीं है बल्कि उन्हें अलग-अलग कला भी सिखाना हैं. ऐसे ही एक टीचर Teacher का वीडियो video इन दिनों day’s सामने आया है. जहां वो अपने छात्रों को डांस सिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो video में टीचर Teacher ने ऐसा डांस किया कि उन्होंने छात्राओं से ज्यादा लाइमलाइट चुरा ली और ये वीडियो video लोगों के बीच आते ही छा गया क्योंकि एक टीचर Teacher ऐसा डांस करेगा. इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. यही कारण है कि वीडियो video लोगों के बीच वायरल viral हो गय।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश