Viral video: नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची लेडी टीचर: बच्चों के भविष्य पर उठे सवाल, Video देख पकड़ लेंगे माथा, देखे वायरल वीडियो

Viral video: नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची लेडी टीचर: बच्चों के भविष्य पर उठे सवाल, Video देख पकड़ लेंगे माथा, देखे वायरल वीडियो

मध्य प्रदेश MP में इन दिनों जिस तरह की सरकारी स्कूलों school की तस्वीरें सामने आ रही हैं वे बेहद ही शर्मसार करने वाली है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला एमपी के धार जिले District के सिंघाना से सामने आया है।जिन्हें छात्रों का भविष्य बनाने वाला माना जाता है, वहीं शिक्षा के मंदिर में एक महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया social media पर जमकर वायरल viral हो रहा है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखे

 👇👇

दरअसल जिले के सिंघाना के प्राइमरी स्कूल scgool का एक वीडियो सोशल मीडिया social media पर जमकर वायरल viral हो रहा है, जिसमें लेडी टीचर teacher नशे के में धुत होकर स्कूल School पहुंची है और यह वीडियो Video 23 जून का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह शिक्षिका कविता कवचे सिंघाना के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। यह शिक्षिका रोज नशे में स्कूल School आती है, इन्हें कई बार समझाया गया, लेकिन इनके शराब पीने की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। यह नशे में स्टाफ से अभद्र व्यवहार करती है इससे छात्र-छात्राओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मैडम यहां पांचवी कक्षा तक के करीब डेढ़ सौ बच्चों को पढ़ाती है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join