Viral Video: जब SIR फॉर्म भरवाने गए BLO का अम्मा से पड़ गया पाला, सवाल-जवाब सुन खिल उठे यूजर्स; देखिए वीडियो
सोशल मीडिया social media की दुनिया ही निराली है. यहां कब कौन-सी चीज वायरल viral हो जाए, कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. कभी कोई अनोखा जुगाड़ छा जाता है, तो कभी किसी की प्यारी, मजेदार या अलग-सी बात लोगों के दिल को छू लेती है, नीचे वीडियो दिया गया हैं तो आप इस वीडियो को पूरा जरुर सुने और देखें।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
https://x.com/ashokshera94/status/
इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट internet पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को एक्स पर @ashokshera94 नाम के अकाउंट Account से शेयर किया गया और देखते ही देखते यह लोगों की टाइमलाइन पर छा गया. वीडियो video इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देखकर भी हंसी नहीं रोक पा रहे. किसी को अम्मा की बोलचाल अच्छी लगी, तो किसी को BLO की धैर्य और मजाकिया स्थिति पर मजा आ गया।