Viral video: अच्छा बेटा… शिक्षक से पंगा? क्लास बंक करके भाग रहा था छात्र, छत से छलांग लगाते ही टीचर ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर जो हुआ वो Viral है, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया social media पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो video वायरल Viral होते रहता है। कुछ वीडियो video ऐसे होते हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। हाल ही में ऐसा ही की एक वीडियो video सामने है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
Kalesh over Teacher Caught a Student while he was bunking the class
pic.twitter.com/FLJGaC09pA— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 1, 2025
क्लास बंक करना छात्र को पड़ा महंगा
वीडियो video को X पर पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा है, ‘कलेश ओवर टीचर teacher ने एक छात्र को क्लास बंक करते हुए पकड़ा’। वायरल वीडियो viral video में क्लास class की छत पर एक छात्र और एक छात्रा नजर आ रही है। दोनों छत से छलांग लगाने की फिराक में थे। पहले छात्र ने एक रस्सी का सहारा लेकर छत से छलांग लगाया, मगर नीचे उतरते ही उसे टीचर teacher ने पकड़ लिया। फिर टीचर teacher ने दे दना-दना उसकी कुटाई कर दी।