Viral Video: पढ़ने का नहीं था दिल…स्टूडेंट ने गाया ऐसा गाना कुर्सी से नहीं उठ पाई मैडम, VIDEO हुआ वायरल
सोशल मीडिया social media घर से निकलकर दफ्तर के बाद अब स्कूलों school तक जा पहुंचा है. शायद यही वजह है कि, इंटरनेट पर टीचर और स्टूडेंट्स student की शानदार केमिस्ट्री वाले वीडियो खूब वायरल Viral हो रहे हैं
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
View this post on Instagram
इन वीडियो video में कई महिला टीचर teacher अपने छात्रों संग ‘आह टमाटर बड़े मजेदार’ पर रील बना चुकी हैं, तो कोई पनिशमेंट के नाम पर उनसे प्यार जता रही हैं. टीचर teacher और स्टूडेंट्स के इन वीडियो video में एक कंटेंट ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र अपनी अध्यापिका को तंग करते नजर आ रहे हैं
यह वाकया कॉलेज और प्राइवेट स्कूलों school में ज्यादा देखने को मिल रहा है. अब ऐसा ही वीडियो video सोशल मीडिया social media पर सामने आया है, जिसमें एक स्टूडेंट अपनी टीचर teacher के सामने बैठकर उनके लिए अपने ही अंदाज में गजल गा रहा है. छात्रों से भरी हुई क्लास में टीचर…गाना गा रहे इस छात्र को निहार रही हैं और छात्र हंस रहे हैं. सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral इस वीडियो video पर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं