Viral Video: मेकअप कर ऑनलाइन क्लास लेने बैठी थीं मैडम, बच्ची ने भरी क्लास में ले ली मौज, देखें वायरल वीडियो
ऑनलाइन क्लास online class का दौर कोरोना को और भी ज्यादा यादगार बना देता है। वह भी क्या दिन थे जब सारे स्कूल, कॉलेज School- college और दफ्तरों के बंद होने से सारे काम-काज ऑनलाइन हो गए थे।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
स्कूल के बच्चे ऑनलाइन क्लास लेते थे। इस दौरान टीचर्स teacher से दूर घर पर बच्चों के मन से उनका भय निकल चुका था। बच्चे घर पर रह कर शैतानी के उस्ताद हो गए थे। ऑनलाइन क्लास online class के दौरान ऐसे कई शैतान बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया social media पर खूब वायरल हुए। जिनमें वे ऑनलाइन क्लास online class का फायदा उठाते हुए टीचर्स teacher की मौज लेने लगते थे और बेचारे टीचर्स दांत पीसकर रह जाते थे। वे उन बच्चों को सबक भी नहीं सिखा पाते थे। जिससे बच्चों का हौसले और भी बुलंद हो गए थे। हाल में ऐसा ही एक पुराना वीडियो इन दिनों फिर से सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची ने ऑनलाइन क्लास online class के दौरान कैमरे के सामने मेकअप कर बैठी टीचर teacher के खूब मजे लिए।