Viral Video: मत जाओ मैडम… टीचर के ट्रांसफर पर बिलख पड़े बच्चे, भावुक करने वाला VIDEO आया सामने, देखें वायरल वीडियो
ट्रांसफर Transfer किसी भी नौकरी job का एक पार्ट part है. लेकिन कई बार तबादला ऐसी तकलीफ दे जाता है कि लोगों की आंखें नम हो जाती है. बिहार Bihar के भागलपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक टीचर teacher की विदाई पर पूरा स्कूल school रोने लगा.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇
फेवरेट टीचर की विदाई पर फूट-फूट कर रोए बच्चे
बिहार के भागलपुर में टीचर की विदाई पर फूट-फूट कर रोए बच्चे, वीडियो हुआ वायरल#Bihar | #ViralVideo pic.twitter.com/qhOjOQK5ZU
— NDTV India (@ndtvindia) August 27, 2025
स्कूल school की छात्राएं तो बिलख ही रही थी, साथ ही साथ ट्रांसफर transfer हुई मैडम maidam भी रो रही थी. उनके साथ काम करने वाले दूसरे टीचर teacher की आंखें भी नम थी. यहां तक की स्कूल school में बच्चों के लिए मिड-डे मिल बनाने वाली रसोईया भी बिलख रही थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हो रहा है.
यह मामला है भागलपुर के कहलगांव स्थित मध्य विद्यालय vidyalaya धनपत टोला की. जहां की शिक्षिका सोनाली कुमारी के तबादले transfer पर आयोजित विदाई समारोह में ऐसा ही भावुक क्षण देखने को मिला, जब बच्चे अपनी प्रिय मैडम maidam से लिपटकर खूब रोए. सोनाली कुमारी भी खुद को रोक नहीं पाईं और फफककर रोने लगीं