Viral Video: मैडम ने पूछा- पढ़ाई नहीं करोगे तो क्या होगा? फिर बच्चों ने दिए ऐसे-ऐसे जवाब कि मासूमियत पर पिघल गए करोड़ों लोग, देखें वायरल वीडियो
एक टीचर Teacher क्लास Class में बच्चों से पूछती है कि पढ़ाई न करने पर क्या होगा, जिस पर उनके मजेदार जवाब आते हैं। कोई ‘दुबई न जा पाने’ की बात कहता है, तो कोई ‘बुद्धू बन जाने’ की।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DOLmkuziQKd/?igsh=MXM5czE2dW4wandleA==
बचपन Bachpan से ही हमें ये कहावत सिखाई जाती है कि ‘पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे महान, खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब।’ इस कहावत के साथ हमें हमेशा ये हिदायत दी जाती है कि पढ़ाई करने से ही हमारा भविष्य उज्जवल होगा और हम आगे जाकर लाइफ life में कुछ अच्छा कर पाएंगे।
स्कूल School हो या घर, हर जगह बड़े बच्चों को यही कहकर डराया करते हैं कि अगर तुम अच्छे से पढ़ाई-लिखाई नहीं करोगे तो आगे चलकर तुम्हारे साथ क्या होगा। ताकि बच्चे डर के मारे पढ़ाई में ध्यान दें। ऐसे में एक स्कूल School के प्यारे बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया social media पर काफी वायरल viral हो रहा है।’पढ़ाई study नहीं करेंगे तो दुबई नहीं जा पाएंगे’




