Viral Video: क्लास में लड़के ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख लोग बोले- ‘पढ़ाई के अलावा सबकुछ कर लो’ | देखें वायरल वीडिय

By Jaswant Singh

Published on:

Viral Video: क्लास में लड़के ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख लोग बोले- ‘पढ़ाई के अलावा सबकुछ कर लो’ | देखें वायरल वीडिय

स्कूल और कॉलेज college में अक्सर बच्चे शरारत करते हैं. आपने भी अपने क्लास class में कोई ना कोई शरारत जरूर की होगी..जिसके बाद आपके घर Home पर शिकायत गई होगी लेकिन जब ये शरारते हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो ये मुश्किले बढ़ जाती है.इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो video तेजी से वायरल Viral हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के ऐसा कुछ करते हैं जिसे देख लोग बोलते हैं की पढ़ाई study के अलावा सबकुछ कर लो. ये वीडियो video अब तेजी से वायरल Viral हो रहा है और इसे लोग जमकर एक-दूसरे के साथ शेयर share कर रहे हैं.

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇

लड़के ने की अजीब हरकत

वायरल वीडियो viral video में देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट student क्लास class में पीछे की सीट पर बैठकर पहले प्याज काटता है, फिर मिर्च काटता है और फिर एक बर्तन में डालकर मुरमुरे मिला देता है. इसके बाद वह उसमें मसाले और नमकीन डालकर भेलपुरी बना लेता है. इतना ही नहीं, इसके बाद वह ब्रेड पर जैम भी लगाता है. एक और स्टूडेंट students उसे खाते हुए नजर आता है. बच्चों की इस हरकत को देखकर कुछ लोग नाराज़ हो जाते हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ मस्ती Masti और मजाक मानते हैं

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```