Viral Video: Exam में स्टूडेंट ने सवाल का ऐसा दिया जवाब…देख घूम जाएगा सिर, नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल वीडियो
कॉलेजों में टीचर teacher और स्टूडेंट के बीच रूटीन सवाल-जवाब के साथ ही कई रोमांचक पल सामने आते रहते हैं. आए दिन ऐसा कोई न कोई वीडियो video वायरल होता है जो देखने वालों को एक तरफ सबक देता है, तो दूसरी ओर जमकर मनोरंजन भी करता है.टीचर teacher के सीधे सवाल और स्टूडेंट के अजीब जवाब का ऐसा ही एक वीडियो video इन दिनों day’s इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो video में स्टूडेंट student ने कैसे अपनी मेहनत बचा ली है, उसे देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाएगा.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DF1oBK2o_ii/?igsh=anZka21tcWZ5a283
View this post on Instagram
10 की जगह महज 1 लाइन में दिया जवाब
दरअसल, सोशल मीडिया social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इकलॉजिक मैथ नाम के अकाउंट से एक फनी वीडियो video पोस्ट किया गया है. टीचर शॉक्ड स्टूडेंट रॉक्ड कैप्शन के साथ पोस्ट वीडियो video रील में एक नोटबुक पर लिखे सवाल-जवाब को दिखाया गया है. दस सब्जियों के नाम लिखने के प्रश्न के उत्तर में स्टूडेंट ने साफ लिखा कि, वह नॉन-वेजिटेरियन है. इस तरह उसने 10 पंक्तियों के जवाब को महज एक वाक्य में समेट दिया है.