Viral video: छठी क्लास के छात्रों ने इतिहास को बनाया मज़ेदार, दिखाई ऐसी क्रिएटिविटी, यूजर्स बोले- इसको मिलते हैं फुल मार्क्स, देखें वायरल वीडियो

Viral video:छठी क्लास के छात्रों ने इतिहास को बनाया मज़ेदार, दिखाई ऐसी क्रिएटिविटी, यूजर्स बोले- इसको मिलते हैं फुल मार्क्स, देखें वायरल वीडियो

जब हम स्कूल school में थे और इतिहास की किताबें पढ़ाई study जाती थीं, तो कभी-कभी हम बोर हो जाते थे और कुछ चैप्टर chapter तो ऐसे होते थे, जिन्हें पढ़ने के दौरान नींद आ जाती थी, लेकिन सोशल मीडिया social media पर एक वीडियो video धड़ाके से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इतिहास के टॉपिक्स topic इतने भी बोरिंग नहीं होते हैं।

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें

👇👇👇👇

वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इतिहास को न बोलें बोरिंग”

वीडियो video को शेयर share करते हुए कैप्शन caption में लिखा है, “बच्चों की कल्पनाशीलता बहुत तेज होती है, बस उन्हें एक टाइम मशीन (यानी एक सवाल) दे दीजिए, और वो इतिहास को फिर से लिख देंगे”. उनकी आंसर शीट answersheet इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि ‘प्रागैतिहासिक काल’ (Prehistory) में स्केटबोर्ड पर डायनासोर भी शामिल हो सकते हैं. आइए, इतिहास को बोरिंग कहना बंद करें और इसे विषय subject को क्रिएटिविटी के साथ पढ़ाना शुरू करें.”।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join