Viral Video: Boards में 100 में से 100 नंबर लाने की ट्रिक हुई Viral, मास्टर साहब ने बताया तरीका, देखें वायरल Video
देश Desh के कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं exam शुरू हो गई हैं. ऐसे में हर बच्चा चाहता है कि वो अच्छे नंबर लाए और अपने मां-बाप का नाम रोशन करे. लेकिन अच्छे नंबर लाने के लिए सिर्फ अच्छी पढ़ाई study ही नहीं बल्कि कई चीजें मायने रखती हैं.हाल ही में सोशल मीडिया social media पर एक वीडियो video तेजी से वायरल Viral हो रहा है. इस वीडियो video में टीचर teacher जो बता रहे हैं उस टिप को फॉलो follow करके आप भी अच्छे नंबर ला सकते हैं.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
View this post on Instagram
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो viral Video हर स्टूडेंट student को ये सीख देता है कि सिर्फ आंसर लिख देना ही काफी नहीं है, बल्कि उसका प्रजेंटेशन भी काफी मायने रखता है. वीडियो video में एक टीचर teacher को किसी स्टूडेंट की आंसरशीट को चेक करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में टीचर कहते हैं कि बोर्ड परीक्षा Exam की कॉपी copy ऐसी लिखनी चाहिए, ताकि एग्जामिनर examiner फुल मार्क्स देने के लिए बाध्य हो जाए. वडियो video में टीचर teacher एक छात्रा की आंसरशीट दिखाते हुए कहते हैं, देखिए इस बच्ची ने कितनी खूबसूरती से जवाबों को समझाया है.