Viral Video : बाल हुए लंबे तो टीचर ने स्कूली लड़कों की बना दी चोटी , सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया social media पर वायरल वीडियो video का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग अनोखे और मनोरंजक वीडियो video देखकर हैरान रह जाते हैं। कुछ वीडियो video हंसाने वाले होते हैं, जो आपके दिन को खुशनुमा बना सकते हैं, जबकि कुछ वीडियो video चिंता भी बढ़ा सकते हैं।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
Kal ager lambe baal lekar school aye toh chotti bana dungi got Real 😂😂🥴 pic.twitter.com/tqFUFiwKMw
— रमता जोगी ☜ (↼_↼) (@hariom5sharma) May 20, 2025
टीचर ने लड़कों के बालों की बनाई चोटी
सबके लिए अपने स्कूल school के दिन बहुत ही यादगर होते हैं। बच्चे अपने स्कूल school के समय में न जाने क्या – क्या करते हैं। स्कूल school ख़तम होने के बाद लोगों को अपने स्कूल school में बिताये गए एक – एक पल याद आते हैं। चाहे वो दोस्तों के साथ मस्ती हो या स्कूल School बंक करके दोस्तों के साथ क्लास से भाग जाना या टीचर teacher से मार खाना हो कभी टीचर teacher बच्चों को उनके स्कूल School बैग के लिए डाटते थे। तो कभी उनके लम्बे नाखून के लिए फिर भी बच्चे टीचर teacher की बात नहीं मानते थे। लेकिन आज तो ये बात सच हो गई है। की सच में टीचर teacher ने लड़कों के लम्बे बाल देख कर उनके बालों की चोटी बना दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया social media पर भी काफी तेज़ी से वायरल Viral हो रहा है। और लोग इस वीडियो video को देख कर काफी हंस भी रहे हैं।