Viral Video: आंसर शीट है या शादी का कार्ड? स्टूडेंट की हैंडराइटिंग देख दंग रह गए लोग, देखें वायरल वीडियो

By Jaswant Singh

Published on:

Viral Video: आंसर शीट है या शादी का कार्ड? स्टूडेंट की हैंडराइटिंग देख दंग रह गए लोग, देखें वायरल वीडियो

कहते हैं कि एक अच्छे छात्र की निशानी अच्छी याददाश्त होने के साथ-साथ उसकी खूबसूरत लिखावट भी होती है. आप माने या न मानें, पर कई छात्रों को तो सिर्फ उनकी खूबसूरत हैंडराइटिंग handwriting की वजह से एक्स्ट्रा मार्क्स Mark’s मिल जाते क्योंकि, एक अच्छी लिखावट किसी भी टीचर teacher को हमेशा लुभाती है. ऐसी ही एक सुंदर हैंडराइटिंग वाली आंसरशीट answer sheet का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया social media पर तेजी से वायरल Viral हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स के होश उड़ गए हैं

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇

 

वायरल हुई आंसरशीट answer sheet को देखकर कई नेटिजन्स का कहना है कि ऐसी राइटिंग writing तो सिर्फ कम्प्यूटर फॉन्ट्स और शादी के कार्ड में ही देखने को मिलते हैं. कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि यह स्टूडेंट student कैलीग्राफी में बेहतर करियर बना सकता है.

वायरल हो रहे वीडियो video में छात्रों को एक्जामिशन हॉल में बैठकर परीक्षा Exam देते हुए दिखाया गया है. इसी दौरान टीचर teacher एक छात्र के पास जाते हैं और बच्चे की आंसरशीट answersf sheet देखकर दंग रह जाते हैं. क्योंकि, उसने सारे जवाबों को इतनी खूबसूरत हैंडराइटिंग head writing में लिखा था कि पूछिए ही मत, देखकर आप भी उसकी लिखावट के कायल हो जाएंगे.

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```