Viral school video : निकलिए यहां से. सरकारी स्कूल में घुस, मास्टरनी की क्लास लगा रहा था यूट्यूबर पत्रकार, हुई ऐसी बहस की वायरल हो गया वीडियो, देखें वायरल वीडियो
स्कूल School के अंदर घुसकर वीडियो video बना बच्चों की हालत दिखाने वाली कई वीडियो video पहले भी इंटरनेट पर वायरल हुए है। कुछ यूट्यूबर्स youtuber कभी-कभार माइक Mike और कैमरा camra के साथ सरकारी और प्राइमरी स्कूल में जाकर वीडियो बनाते है। जिसमें वह टीचर्स teacher पर सवाल उठाते है। लेकिन इस बार एक महिला टीचर ने स्कूल School के अंदर आकर उससे सवाल पूछ रहे शख्स की अच्छी खास क्लास लगाई है।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
पुजारी यू ट्यूब चैनल के रिपोर्टर आज तो बच गए दुबारा स्कूल के अंदर नहीं जाना। हां स्कूल के बाहर से खबर दिखा सकते हैं। pic.twitter.com/1FXgKavp8D
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) January 10, 2025
जिसका वीडियो video इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। क्लिप में माइक हाथ में पकड़ा हुआ शख्स टीचर teacher से पूछता है कि सुबह के 10 बजे भी बच्चे क्लास में क्यों नहीं है। जिसके जवाब में टीचर उसी से सवाल करना शुरू कर देती है। अब तक इस वीडियो को 3 लाख Lakh से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें 👉 माध्यमिक स्कूलों में हर महीने होगा टेस्ट, शैक्षिक कैलेंडर जारी, शिक्षक भरेंगे डायरी
ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: 24 शिक्षकों की समाप्त हो सकती है सेवा, पढ़िए पूरा मामला