विलय किए गए परिषदीय विद्यालयों का दोबारा होगा सर्वे, टीम गठित
नए आदेश के तहत 50 से अधिक छात्र संख्या और एक किमी से अधिक दूरी के विद्यालयों vidalaya का विलय रद्द किया जाएगा। इसके लिए विभाग vibhag एक बार फिर विलय किए गए स्कूलों का सर्वे कराएगा। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की तरफ से टीम गठित की गई है।210 विद्यालयों vidalaya का पहले चरण में विलय हुआ है।
टीम तीन दिन day के अंदर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को सौपेंगी। जिले में 1208 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में 1.10 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। परिषदीय विद्यालयों में नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र खबर: सुशील कुमार यादव का वीडियो के माध्यम से शिक्षामित्रों को बड़ा सन्देश, जानिए क्या कहा उन्होंने?
शासन की तरफ से 50 से कम छात्र संख्या वाले 340 विद्यालयों vidalaya को नजदीक के विद्यालयों vidalaya में विलय किया जाना प्रस्तावित किया गया है। एक जुलाई July को स्कूल School खुले तो 50 से कम नामांकन वाले स्कूलों school का विलय निकटतम परिषदीय स्कूलों school में करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
घोसी लोकसभा सांसद और शिक्षक संगठन, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समितियों के विरोध के बाद भी विभाग vibhag की तरफ से प्रथम चरण में खंड शिक्षा अधिकारियों की सहायता से 210 स्कूलों school का विलय किया गया।
अब नया आदेश है कि एक किमी से अधिक दूरी वाले स्कूलों school का विलय निरस्त किया जाएगा। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की तरफ से टीम गठित की गई है। टीम तीन दिन के अंदर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को सौपेंगी।
अभिभावकों की मानें तो विभाग vibhag के नए-नए आदेश से पठन पाठन पर विपरीत असर पड़ रहा है। पूरा जुलाई महीना स्कूलों school के विलय की प्रक्रिया में बीत गया। अब विलय रद्द होगा तो इसमें भी काफी समय लगेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश Holiday में ही यह प्रक्रिया पूरी होना चाहिए था।
एक किमी से अधिक दूरी वाले स्कूलों का विलय निरस्त किए जाने के मामले में टीम गठित की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
-संतोष कुमार उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी