विद्यालयों की रंगाई- पुताई के अभियान में जुटे अधिकारी, पढ़िए सूचना

विद्यालयों की रंगाई- पुताई के अभियान में जुटे अधिकारी, पढ़िए सूचना

देवरिया: विद्यालयों vidyalaya की सुंदरता बढ़ाने के लिए जिले District के सभी परिषदीय विद्यालयों vidyalaya की रंगाई- पुताई एवं सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। वहीं विद्यालय vidyalaya में अध्यनरत बच्चों में शिक्षा के प्रति बेहतर माहौल उत्पन्न करने के लिए दीवारों पर भाषा व गणित के अंक भी लिखे जा रहे हैं।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों vidyalaya के रंगाई व लेखन कार्य गणतंत्र दिवस के पूर्व ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जिसको लेकर संबंधित अधिकारी जुटे हुए हैं। जिले District में 2121 परिषदीय विद्यालय vidyalaya संचालित हैं। इनमें 33 पीएम श्री विद्यालय vidyalaya भी शामिल है। इन सभी विद्यालयों vidyalaya की सुंदरता बढ़ाने व शिक्षा shiksha का बेहतर महौल उपलब्ध कराने के लिए रंगाई- पुताई का कार्य कराया जा रहा है।

विद्यालयों vidyalaya की रंगाई- पुताई का कार्य गणतंत्र दिवस के पूर्व ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य विद्यालय vidyalaya को उपलब्ध कराए गए एनुअल व कम्पोजिट ग्रांट से कराया जा रहा है। विद्यालयों vidyalaya को निर्देश दिया गया है कि गणतंत्र दिवस के पहले ही विद्यालयों vidyalaya की रंगाई कार्य पूर्ण करने के साथ ही विद्यालय vidyalaya की दीवारों पर भाषा, गणित, अंग्रेजी के अक्षरों का लेखन कार्य अवश्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। वहीं विद्यालयों vidyalaya में साफ- सफाई भी करा लिया जाए। ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ और सुंदर विद्यालय vidyalaya में ध्वजा रोहण किया जा सके। वहीं विद्यालयों vidyalaya में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध हो और दीवारों से भी छात्र कुछ न कुछ जरूर सीखें। नपा बनवा रही है दीवारों पर पेंटिंग शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है। शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे स्थित चहारदीवारियों पर सुंदरता को बढ़ाने के लिए पेंटिंग बनवाई जा रही है। शहर के जलकल रोड पर बनी राजकीय इण्टर कालेज की चहारदीवारी पर पालिका स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, हाथ धोने एवं सुंदरता बढ़ाने के लिए कई तरह की पेंटिंग बनावाई जा रही है। इसके अलावा पालिका रोड पर तहसील की चहारदीवारी पर शानदार पेंटिंग बनाया गया है!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join