निपुण विद्यालय के शिक्षकों का होगा सम्मान, पढ़िए सूचना
प्रयागराज: सर्वे में निपुण विद्यालय vidalaya के रूप में चयनित जिले के 1428 परिषदीय प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों vidalaya के शिक्षकों teacher के सम्मान में 21 मार्च March को जिला पंचायत सभागार में दो बजे से निपुण सम्मान दिवस आयोजित किया जाएगा।समारोह में सभी निपुण विद्यालय vidalaya के शिक्षकों teacher को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। निपुण विद्यालयों के शिक्षकों teacher को विकास खंड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
इससे विद्यालय vidalaya व जनसमुदाय में सकारात्मक वातावरण का सृजन होगा, जिससे अन्य शिक्षक भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित होंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों BEO को निर्देशित किया है कि डीएलएड प्रशिक्षुओं के सैम्पल सर्वे में घोषित निपुण विद्यालय के मानकों को पूरा करने वाले विद्यालयों vidalaya के प्रधानाध्यापकों headmaster की निपुण सम्मान दिवस में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।