विद्यालय की चहारदीवारी गिरी, छात्र का पैर टूटा, प्रधानाध्यापक निलंबित

By Jaswant Singh

Published on:

निलंबित

विद्यालय की चहारदीवारी गिरी, छात्र का पैर टूटा, प्रधानाध्यापक निलंबित

मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के अरंगी सरपती प्राथमिक विद्यालय vidalaya में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे महीनों mahine से झुकी चहारदीवारी गिर जाने से कक्षा class एक का छात्र अंश कुमार (6) गंभीर रूप से घायल हो गया।उसका बाएं फ्रैक्चर हो गया है। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विद्यालय vidalaya के प्रधानाध्यापक संजय केसरी को बीएसए BSA अनिल कुमार वर्मा ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि प्रधानाध्यापक headmaster ने चहारदीवारी की समस्या के बारे में जानकारी information नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें 👉 जुलाई Holiday: जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुई स्कूल छुट्टियों की लिस्ट

अंश कुमार अपने बड़े भाई और कक्षा class चार के छात्र आर्यन के साथ सोमवार की सुबह विद्यालय vidalaya आया। उसका बड़ा भाई आर्यन गेट खोलकर अंदर हो गया। इसके बाद जैसे ही अंश कुमार गेट से अंदर होने लगा, चहारदीवारी गिर पड़ी। साथ के एक बच्चे ने अंश को खींच लिया। इसके बावजूद अंश के बाएं पैर में चोट आ गई है।

जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक संजय केसरी ने बीईओ BEO राजेश श्रीवास्तव को घटना से अवगत कराया। बीईओ BEO ने बीएसए अनिल कुमार वर्मा को सूचना दी। इसके बाद बच्चे को तत्काल विजयपुर प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उसको मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। अंश कुमार की मां रेशमा ने बताया कि चहारदीवारी डेढ़ साल से टेढ़ी थी, लेकिन उसको ठीक नहीं कराया गया। बीएसए BSA ने बच्चे के बारे में कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है।

विभाग vibhag को नहीं बताई थी दीवार की समस्या मिर्जापुर। प्रधानाध्यापक संजय केशरी ने बताया कि विद्यालय में 124 छात्र पंजीकृत हैं। चहारदीवारी टेढ़ी होने की शिकायत अधिकारियों और प्रधान से की थी जबकि खंड शिक्षाधिकारी BEO राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को सूचना information नहीं दी गई थी। ग्राम प्रधान शर्मिला यादव ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण वर्ष 2007-08 में हुआ था। वर्ष 2017-18 में मरम्मत भी हुई थी।

पास में पाकर के पेड़ की जड़ मोटी होने के कारण चहारदीवारी लटक गई थी। एस्टीमेट बनवाया गया है लेकिन धनराशि न होने के कारण मरम्मत नहीं हो सकी। उधर, बताया जा रहा है कि हैंडपंप के पास भी चहारदीवारी फटी है। रसोईघर व एक कक्षीय भवन भी जर्जर हालत में पहुंच गया है। कुछ अभिभावकों ने कहाकि प्रधानाध्यापक headmaster से कई बार चहारदीवारी गिरवाने की बात कही गई लेकिन उन्होंने ध्यान नही दिया और रंगाई पोताई कराते रहे। बीएसए BSA अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक headmaster को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```