विद्यालयों के विलय से शिक्षकों के पद पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव : महानिदेशक स्कूल शिक्षा
उप्र सचिवालय के पारिजात सभागार में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा basic shiksha के अधिकारियों और मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के बीच बैठक meeting हुई।महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आश्वस्त किया कि विलय से शिक्षकों teacher के पद पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति भी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। बैठक में शिक्षक संगठनों ने विलय के फैसले पर अपनी आपत्तियां जताईं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी ने कहा कि विद्यालयों vidalaya के विलय के फैसले को लेकर शिक्षकों teacher में काफी आक्रोश है।
ये भी पढ़ें 👉 स्कूल मर्जर पर कोर्ट में हुई सुनवाई, आर्डर रिजर्व,देखे महाबहस का वीडियो
विलय के बाद छात्रों को विद्यालय vidalaya तक जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ सकता है। प्रदेशीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने शिक्षकों teacher के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में की गई विसंगतियों को उजागर किया। प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने जिला स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों व अभिभावकों की बगैर अनुमति के विलय करने पर आपत्ति जताई।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा kanchan Varma ने कहा कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है। मर्जर के बाद विद्यालय vidalaya की स्थिति को देखते हुए दोबारा ऑनलाइन आवेदन लेकर स्वैच्छिक समायोजन किया जाएगा। जिसमें छात्र-शिक्षक अनुपात और जूनियर विद्यालयों में विषयवार अध्यापकों teacher के मानक के पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
उसके बाद भी आवश्यकता पड़ती है तो अनिवार्य समायोजन smayojan भी किया जाएगा। जिसमें विभाग का प्रयास रहेगा कि शिक्षकों teacher को सबसे पहले नजदीकी विद्यालय, फिर उसी न्याय पंचायत, उसके बाद उसी ब्लॉक block में समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा। आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षकों teacher के पद समाप्त नहीं किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार dipak kumar ने बताया, मर्जर के बाद जो विद्यालय vidalaya भवन खाली होंगे उनमें प्री प्राइमरी सेंटर बनाएं जाएंगे। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र के मंडल अध्यक्ष शांति भूषण वर्मा भी शामिल रहे।