विधायक के सामने हिन्दी की किताब नहीं पढ़ पाए कक्षा 4-5 के छात्र, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

विधायक के सामने हिन्दी की किताब नहीं पढ़ पाए कक्षा 4-5 के छात्र, पढ़िए सूचना

बुलंदशहर सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के संवलियन विद्यालय सूजापुर विकास खंड अगौता का औचक निरीक्षण किया। विधायक को कक्षा class 8 के छात्र जमीन पर बैठे मिले।

ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिले में 23 जुलाई तक स्कूल- कालेज बन्द, जानिए क्या है वजह

विधायक ने बताया कि कक्षा 4 की छात्रा पायल व छात्र मनीष से हिन्दी Hindi पढ़ने के लिए कहा गया।दोनों छात्र हिन्दी का एक शब्द भी नहीं पढ़ पाए। कक्षा 5 का छात्र उत्तम भी हिन्दी Hindi की किताब नहीं पढ़ पाया। कक्षा class 6 का छात्र लोकेश भी हिन्दी की किताब का एक अक्षर अच्छे से नहीं पढ़ पाया। विधायक ने कह कि ऐसे शिक्षकों teacher के खिलाफ विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए जो जिले के अन्य शिक्षकों teacher के लिए नजीर बन जाए।

विधायक ने बताया कि उन्हें बीआरसी brc के निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी BEO अनुपस्थित मिलीं। विधायक के तीन बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को लिखित में करेंगे। विधायक ने बताया कि आगे भी स्कूलों school का समय-समय पर भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। खामियां मिलने पर मुख्यमंत्री CM को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```