वीडियो वायरल : शिक्षक कर रहे आराम, छात्रा लगा रही झाड़ू, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

वीडियो वायरल : शिक्षक कर रहे आराम, छात्रा लगा रही झाड़ू, पढ़िए सूचना

(इटावा), संवाददाता। परिषदीय स्कूल school में शिक्षक teacher पेड़ों की छाया में आराम फरमा रहे हैं और एक छात्रा से झाड़ू लगाकर सफाई कर रही है। गुरुवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो video की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों से जुड़ी चार महत्वपूर्ण खबरें, नीचे लिंक पर क्लिक करके देखिए

ये भी पढ़ें 👉 ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को होमवर्क देने के लिए बेहतरीन pdf डाउनलोड करें

क्षेत्र के गांव अजबपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya में स्कूल में पढ़ाई के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं से सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जबकि शिक्षक teacher पढ़ाने के बजाय पेड़ों की छाया के नीचे आराम करते हैं। एक छात्रा के स्कूल school में झाड़ू लगाते और शिक्षकों teacher के आराम करते वीडियो वायरल होने पर गांववालों ने नाराजगी जताई।

 

अभिभावक सोनू कठेरिया और विनोद का कहना है कि स्कूल में बच्चों से किसी भी तरह का कार्य कराना अनैतिक है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गयी है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी BEO गिरीश कुमार का कहना है कि प्रधानाध्यापक headmaster सचिन तिवारी को नोटिस notice जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```