वाह रे शिक्षा विभाग ! पढ़ाने वालो का पता नहीं , पढ़ने वालो के दाखिले शुरू
फर्रुखाबाद: जिले District के उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों vidalaya में इन दिनों शिक्षिकाओं की भारी कमी परेशानी का कारण बनी हुई है। हालात यह हैं कि कहीं स्कूलों में पढ़ाने वाली ही नहीं हैं, लेकिन विभाग ने छात्राओं के दाखिले शुरू करवा दिए हैं।विभाग vibhag ने वार्डन को 100 छात्राओं के दाखिले का लक्ष्य दे दिया है, जबकि शिक्षिकाओं की तैनाती अब तक अधूरी है। कमालगंज ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय vidalaya में भी यही स्थिति बनी हुई है। प्रभारी वार्डन रश्मि ने बताया कि उन्होंने अब तक कक्षा 9 में 28 छात्राओं का दाखिला करा लिया है, लेकिन कक्षा class 10, 11 और 12 में अभी तक एक भी दाखिला नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें 👉 महत्त्वपूर्ण: शिक्षामित्र उपस्थिति प्रपत्र देखें एवं डाऊनलोड करें
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं के अभिभावक यह कहकर दाखिला कराने से हिचक रहे हैं कि जब स्कूल में पढ़ाने वाली ही नहीं होंगी तो बच्चियां क्या पढ़ेंगी? विद्यालय vidalaya में छात्राओं के ठहरने और पढ़ाई के अलावा खेलकूद समेत अन्य व्यवस्थाएं तो पूरी कर दी गई हैं।
प्रयोगशाला में भी जरूरी सामान सजा दिया गया है, लेकिन सबसे अहम समस्या योग्य शिक्षिकाओं की तैनाती की है। शिक्षा विभाग vibhag ने वार्डन varden को जल्द से जल्द छात्राओं के दाखिले पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वार्डन का कहना है कि वह अभिभावकों को लगातार समझा-बुझाकर दाखिले करा रही हैं, लेकिन शिक्षिकाओं की कमी को लेकर वह खुद भी परेशान हैं। उधर विभाग vibhag का दावा है कि जल्द ही शिक्षिकाओं की नियुक्ति पूरी कर दी जाएगी ताकि छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि दाखिले की प्रक्रिया में शिक्षिकाओं की कमी बड़ी चुनौती बन रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अनुपम अवस्थी ने बताया कि उच्चीकृत बा विद्यालय में शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जल्द भर्ती की जाएगी।