उत्तर प्रदेश के इस जिले में 26 को छुट्टी, अब 29 को खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल

उत्तर प्रदेश के इस जिले में 26 को छुट्टी, अब 29 को खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल

प्रयागराज: ठंड winter को देखते हुए बीएसए BSA अनिल कुमार ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों school के लिए 26 दिसंबर को छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि बीएसए BSA ने साफ किया है कि 26 को शिक्षक Teacher एवं अन्य स्टाफ स्कूल School में उपस्थित रहकर प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।चूंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस और 27 को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी Holiday है। 28 को रविवार पड़ रहा है। इसलिए अब 8वीं तक के स्कूल 29 दिसंबर को खुलेंगे।

ये भी पढ़ें 👉 school Holidays : दिनांक 26 तक जनपद में रहेगा अवकाश

Leave a Comment

WhatsApp Group Join