उत्तर प्रदेश के हजारों स्कूलों में लगा ताला, जानिए पिछले 10 सालों में देश के कितने स्कूल हो चुके हैं बंद

By Jaswant Singh

Published on:

उत्तर प्रदेश के हजारों स्कूलों में लगा ताला, जानिए पिछले 10 सालों में देश के कितने स्कूल हो चुके हैं बंद

उत्तर प्रदेश सरकार UP government ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों vidalaya को बंद close करने का आदेश जारी किया है. स्कूलों school को मर्ज करने के आदेश से प्रदेश के 27,000 परिषदीय विद्यालय vidalaya प्रभावित होंगे और इससे लगभग 1,35,000 सहायक शिक्षक, 27,000 प्रधानाध्यापक headmaster के पद खत्म हो जाएंगे.इससे शिक्षामित्रों shikshamitro और रसोइयों की सेवाएं भी खत्म हो जाएंगी. दरअसल उत्तर प्रदेश UP में सरकार government ने शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की कदम बढ़ाया है. इसके जरिए कक्षा 8 तक सरकारी स्कूलों school को मर्ज Marge करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है. चलिए जानें कि देश में पिछले 10 साल year में कितने स्कूल बंद school close हो चुके हैं।

कौन से स्कूल होंगे मर्ज

उत्तर प्रदेश UP में परिषदीय स्कूलों school की संख्या 1.32 लाख Lakh है. ये वे स्कूल हैं, जहां पर प्रदेश सरकार UP government की ओर से 8वीं तक की क्लास चलती है. इन सरकारी स्कूलों school को मर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है, जहां पर छात्रों की संख्या 50 से कम है. आदेश में कहा गया था कम छात्र वाले स्कूल school को पड़ोस के स्कूल के साथ मर्ज Marge कर दिया जाएगा, वहीं अगर किसी स्कूल के रास्ते में नदी, हाईवे, रेलवे ट्रैक, नाला आदि पड़ता है तो ऐसे स्कूल भी मर्ज कर दिए जाएंगे. अकेले राजधानी लखनऊ में ही 445 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों school का विलय होना है।

भारत में शिक्षा की स्थिति

भारत Bharat में स्कूली शिक्षा प्रणाली संघर्ष कर रही है. ASER 2024 रिपोर्ट की मानें तो सरकारी स्कूलों school में केवल 23.4% कक्षा 3 के छात्र ही कक्षा 2 स्तर का पाठ पढ़ने में सक्षम हैं. सार्वजनिक शिक्षा पर व्यय GDP का सिर्फ 4.6% है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 द्वारा निर्धारित 6% के लक्ष्य से कम है. अब जब सरकार ने हाल ही में तमाम स्कूलों school को बंद करने या मर्ज Marge करने का निर्णय लिया है, तो इससे हजारों बच्चों के भविष्य पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

पिछले 10 सालों में कितने स्कूल बंद

पिछले 10 सालों year की बात करें तो 2014-15 से 2023-24 तक के सरकारी स्कूलों school की संख्या में 8% की कमी आई है. जबकि निजी स्कूलों school की बात करें तो उनमें 14.9% की बढ़ोतरी देखी गई है. कु वक्त पहले सरकार government ने लोकसभा में इस डेटा को शेयर किया था. 2014-15 और 2023-24 के बीच सरकारी स्कूलों school की संख्या 11,07,101 से घटकर 10,17,660 हो गई है. जबकि निजी स्कूलों की संख्या 2,88,164 थी, जो कि अब बढ़कर 3,31,108 हो गई है.

कहां कितने स्कूल घटे

मध्य प्रदेश MP और उत्तर प्रदेश UP में क्रमशः 29,410 और 25,126 की गिरावट देखी गई, जो सरकारी स्कूलों school में कुल 89,441 गिरावट का 60.9% है. राज्य के अनुसार बात करें तो मध्य प्रदेश MP में 24.1% जम्मू कश्मीर में 21.4%, ओडिशा में 17.1%, अरुणाचल प्रदेश में 16.4%, उत्तर प्रदेश UP में 15.5%, नागालैंड में 14.4%, झारखंड में 13.4%, गोवा में 12.9% और उत्तराखंड uttarakhand में 8.7% की कमी आई है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```