उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस माह से मिल सकता है 2% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
लखनऊ। राज्य कर्मचारियों karmchariyon को उनके महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत वृद्धि का लाभ जल्द मिल जाने की उम्मीद है। अप्रैल माह का वेतन जो मई में कर्मचारियों karmchariyon को मिलेगा उसके साथ बढ़े दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी हो सकता है।दो प्रतिशत वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो जाएगा। अभी महंगाई भत्ते की दर 53 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों ही पूर्व केंद्र सरकार central government ने अपने कर्मचारियों karmchariyon को दो प्रतिशत बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी किया था। केंद्र सरकार द्वारा बढ़े दर से महंगाई भत्ता DA दिए जाने के बाद ही राज्य सरकार government अपने कर्मचारियों karmchariyon को इस वृद्धि का लाभ देती है।
जल्द मिलेगा महंगाई भत्ता
राज्यकर्मियों rajya karmchariyon को बढ़े दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री CM के समक्ष रखा जाएगा। राज्य सरकार government द्वारा महंगाई भत्ता की दर में वृद्धि का फैसला लिए जाने पर इससे 16 लाख Lakh राज्य कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
लगभग 12 लाख Lakh पेंशनरों की महंगाई राहत की दर भी दो प्रतिशत बढ़ेगी। बढ़े महंगाई भत्ता का लाभ कर्मचारियों karmchariyon को जनवरी से मिलेगा। पिछले महीनों mahine का एरियर सरकार government कर्मचारियों karmchariyon के भविष्य निधि खातों account के साथ ही राष्ट्रीय बचत पत्रों के माध्यम से देगी।