उत्तर प्रदेश में इन शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त, तैयारी शुरू

By Jaswant Singh

Published on:

उत्तर प्रदेश में इन शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

उत्तर प्रदेश में इन शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त, तैयारी शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश UP में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में कार्यरत ऐसे सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त होने जा रही है, जिन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 के बाद न्यूनतम शैक्षिक अर्हता प्राप्त की थी।बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें 👉  उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आज आंधी और बारिश का यलो अलर्ट

ये भी पढ़ें 👉 UP के इन शिक्षकों -कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?

सचिव की ओर से 9 मई May को जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिन शिक्षकों teacher ने आवेदन की अंतिम तिथि तक आवश्यक शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं की थी, उनसे तत्काल स्पष्टीकरण लिया जाए और उनकी सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। यह आदेश अब सार्वजनिक हो गया है और प्रदेश भर के बीएसए BSA को त्वरित कदम उठाने को कहा गया है।

हाईकोर्ट ने भी जताई सख्ती

यह निर्देश इलाहाबाद हाईकोर्ट HC के उस निर्णय के अनुपालन में जारी किया गया है जिसमें कहा गया था कि अंतिम तिथि के बाद अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के लिए अयोग्य माने जाएंगे। कोर्ट Court ने स्पष्ट किया था कि ऐसे उम्मीदवारों का चयन नियमों के खिलाफ है।

69000 शिक्षक भर्ती का बैकग्राउंड

गौरतलब है कि 69000 शिक्षक भर्ती shikshak Bharti प्रक्रिया के तहत अक्टूबर 2020 में पहले बैच में 31,277 और दिसंबर 2020 में दूसरे बैच में 36,590 शिक्षकों teacher की नियुक्ति हुई थी। इसके अलावा तीसरे चरण में 6,696 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इस लिहाज से कुल मिलाकर तकरीबन 74,000 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई थी। इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे थे जिनका बीटीसी btc या डीएलएड कोर्स 22 दिसंबर 2018 तक पूरा नहीं हुआ था, लेकिन भर्ती bharti प्रक्रिया के दौरान उन्होंने प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया था।

अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

इस मुद्दे को लेकर पहले भी प्रदेश के 29 जिलों District के बीएसए BSA को निर्देश भेजे जा चुके थे, लेकिन व्यापक स्तर पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अब सचिव की ओर से सभी जिलों District को दोबारा निर्देश जारी किए गए हैं जिससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि शासन इस बार पीछे हटने के मूड में नहीं है।

कितने शिक्षक होंगे प्रभावित?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ऐसे शिक्षकों teacher की कुल संख्या कितनी है, लेकिन अनुमान है कि यह संख्या सैकड़ों में हो सकती है। बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad अब जिलों District से जानकारी information एकत्र कर रहा है ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```