उत्तर प्रदेश के 10827 प्राथमिक स्कूलों का दूसरों स्कूलों में विलय, खाली इमारतों में चलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

By Jaswant Singh

Published on:

उत्तर प्रदेश के 10827 प्राथमिक स्कूलों का दूसरों स्कूलों में विलय, खाली इमारतों में चलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तर प्रदेश Uttar pradesh में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय विद्यालयों vidalaya के विलय (पेयरिंग) बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने की है। इस क्रम में अब इन विद्यालयों vidalaya की खाली हुई बिल्डिंग में आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी की ओर से सभी डीएम DM को इसके लिए पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में विद्यालय vidalaya परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी को बाल वाटिका घोषित किया गया है।

संसाधनों के बेहतर प्रयोग के लिए जिलों में पेयरिंग के बाद खाली विद्यालयों vidalaya का प्रयोग बाल वाटिका के रूप में किया जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अनुसार 10827 खाली विद्यालयों vidalaya में पास के आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर सर्वे किया जाना है। इसके लिए सीडीओ CDO की अध्यक्षता वाली कमेटी होगी। जिसमें बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीईओ, संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल होंगे। इनको 15 दिन day में सर्वे आदि की प्रक्रिया पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया है।

प्रमुख सचिव ने बताया है कि सर्वे के बाद, संबंधित लोगों, प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावकों की बैठक Meeting होगी। इसके बाद शिफ्टिंग के लिए योग्य विद्यालय भवनों का चिन्हांकन करेंगे। उपयुक्त पाए गए विद्यालयों vidalaya में आंगनबाड़ी केंद्रों की शिफ्टिंग की जाएगी। बता दें कि कई जिलों District में आंगनबाड़ी केंद्र गांव के पंचायत भवन या किसी अन्य बिल्डिंग में चल रहे हैं। जिनको पास के विद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```