उत्तर प्रदेश के 211 शिक्षकों पर गिरी गाज, इस गलती की वजह से कट गई सैलरी

उत्तर प्रदेश के 211 शिक्षकों पर गिरी गाज, इस गलती की वजह से कट गई सैलरी

मथुरा। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले परिषदीय विद्यालयों vidyalaya के 211 शिक्षक, कर्मचारियों karmchariyon का का एक दिन का वेतन vetan काटा जाएगा। 24 विद्यालयों vidyalaya का ताला बंद मिला था। यह कार्रवाई तीन माह के निरीक्षणों की है।

शिक्षकों Teacher और कर्मचारियों karmchariyon की उपस्थिति की सूचना हर माह प्रेरणा एप Prerna app के माध्यम से दी जाती है। तीन माह mahine की सूची जारी हुई है। 211 शिक्षक, कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। यह सूची 21 जुलाई July से 20 सितंबर तक की है।खंड शिक्षाधिकारी BEO कैलाश चंद्र शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण में 211 शिक्षक, कर्मचारी अनुपस्थित सामने आए हैं। इनका एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों Teacher पर शिकंजा कसा जा रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join