UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश के 7000 से अधिक पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, ऐसे करिए आवेदन

By Jaswant Singh

Published on:

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश के 7000 से अधिक पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, ऐसे करिए आवेदन

अगर आप भी सरकारी शिक्षक Teacher बनने का सपना देख रहे है तो इस खबर news को ध्यान से पढ़ें. हाल ही में UPPSC ने सहायक अध्यापक AT के 7466 पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है.इसके लिए सभी उम्मीदवार UPPSC आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई Apply कर सकते है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

सभी उम्मीदवार 28 अगस्त August तक अपना आवेदन दे सकते है. इसके आवेदन में सुधार/संशोधन हेतु करेक्शन विंडो vindo 4 सितंबर September 2025 को बंद हो जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट website uppsc.up.nic.in पर जाएं.

– इसके बाद होमपेज homepage पर संबंधित लिंक पर क्लिक click करना होगा.

– इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें.

– रजिस्ट्रेशन Ragistration के पूरा होने पर उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म Application from को भरें.

– इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

– फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.

– आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, EWS और ओबीसी कैटेगरी – 125 रुपये

एससी,एसटी, एक्स सर्विसमेन – 65 रुपये

PWD कैटेगरी – 25 रुपये

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```