UPPSC PCS 2025 : आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 9 अप्रैल तक फॉर्म में संशोधन का मौका
UPPSC PCS 2025 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) और सहायक वन संरक्षक सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 2 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित थी, लेकिन वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम में आ रही दिक्कतों के कारण आयोग ने इसे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षा विभाग में 3.13 करोड़ का घोटाला, पांच लोगों पर FIR दर्ज
आवेदन प्रक्रिया और वैकेंसी विवरण
यूपी पीसीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2025 से शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत कुल 200 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जबकि सहायक वन संरक्षक के लिए 10 पद निर्धारित हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी पद का अधियाचन प्राप्त होने पर इसे भी इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
परीक्षा तिथि
UPPSC के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को यह भी अवसर मिलेगा कि वे अपने आवेदन में 9 अप्रैल 2025 तक सुधार कर सकें।




