UPI पेमेंट्स में आएगा बड़ा अपडेट, बिना पिन नंबर के झंझट के होगा ट्रांसेक्शन, जानिए कैसे

By Jaswant Singh

Published on:

UPI पेमेंट्स में आएगा बड़ा अपडेट

UPI पेमेंट्स में आएगा बड़ा अपडेट, बिना पिन नंबर के झंझट के होगा ट्रांसेक्शन, जानिए कैसे

यूपीआई पेमेंट्स UPI payment के जरिए ट्रांसेक्शन transaction करने वाले यूजर्स के लिए एक बहुत अहम खबर आयी है। यूपीआई ऐप UPI app’s में जल्द ही बड़ा अपडेट update होने जा रहा है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स बिना पिन डाले भी यूपीआई UPI के माध्यम से पेमेंट payment कर सकते हैं।भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई की ओर से यूपीआई UPI में बायोमेट्रिक अपडेट update लाने की प्लानिंग है, जिसके बाद यूजर्स फेस रिक्गिनीजशन और फिंगरप्रिंट fingerprint सेंसर के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी यूजर्स पिन का ऑप्शन option यूज कर पाएंगे, लेकिन वो सिर्फ एक ऑप्शन option मात्र होगा।

ये भी पढ़ें 👉 WhatsApp का धांसू फीचर, कम रोशनी में भी क्लिक कर पाएंगे बढ़िया फोटो, Android यूजर्स को आएगा मजा

मीडिया रिपोर्ट्स media reports के अनुसार, यूपीआई UPI में बायोमेट्रिक अपडेट होने के कारण यूजर्स User को पेमेंट payment करने के लिए पिन डालने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। वे सिर्फ फेस या फिंगरप्रिंट fingerprint सेंसर का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर्स features का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जिन्हें पिन नंबर याद करने में दिक्कत होती है।

कैसे काम करेगा यूपीआई का ये नया फीचर?

हालांकि, इस नए फीचर features के इस्तेमाल को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन अगर पुराने अपडेट्स update के अनुसार देखें, तो ये अनुमान लगाया जा सकता है कि बायोमेट्रिक अपडेट के बाद जब भी आप पेमेंट करने के लिए QR स्कैन scan करेंगे, तो पिन के साथ-साथ बायोमेट्रिक यानी फिंगर या फेस face लगाने का भी आपको ऑप्शन मिल जाएगा। जिसे यूजर्स User आसानी से सिलेक्ट select कर सकते हैं। इसके बाद पेमेंट को वेरिफाई verify करना होगा और बाद में पेमेंट payment हो सकती है।

बढ़ जाएगी सेफ्टी और लोगों तक पहुंच

बायोमेट्रिक अपडेट biometric update आने के बाद कम पढ़े लिखे लोगों के लिए यूपीआई UPI का उपयोग करना आसान होगा। इसके बाद भारत के ग्रामीण इलाकों में यूपीआई UPI की सर्विस और भी ज्यादा तेजी से बढ़ जाएगी। इसके साथ ही आज के समय में लोगों के पास कई पिन नंबर होते हैं। फोन के पासवर्ड password से लेकर एटीएम कार्ड ATM card तक सभी में पिन कोड का इस्तेमाल करना होता है, जिसके कारण हर पिन को याद रखना आसान नहीं होता है। इसीलिए बायोमेट्रिक biometric की सुविधा उन लोगों के लिए सुविधाजनक होगी, जिनके पास कई सारे पिन नंबर्स होते हैं। साथ ही, अगर सुरक्षा की बात की जाए, तो बायोमेट्रिक biometric को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि कोई दूसरा आपके यूपीआई अकाउंट UPI account से पेमेंट नहीं कर पाएंगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```