UP Whether update: उत्तर प्रदेश में आ से आएगी मानसून में कमी, सिर्फ इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट; जानिए पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश uttar pradesh में बुधवार से बादलों की सक्रियता में कमी आने के आसार हैं। हालांकि इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन प्रदेश pradesh के उत्तरी और दिल्ली से सटे जिलों district में छिटपुट बूंदाबांदी जारी रहेगी।मंगलवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के साथ ही दिल्ली एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश Rain देखने को मिली। पूर्वी यूपी में भी सिर्फ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
बुधवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश Rain की चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग whether department के मुताबिक बुधवार से यूपी uttar pradesh में मानसून mansoon की सक्रियता घटेगी और अगले चार से पांच दिन प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी की परिस्थितियां रहेंगी।
मौसम विभाग whether department का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और वेदर सिस्टम के असर से 31 अगस्त August के आसपास यूपी uttar pradesh में दोबारा अच्छी मानसूनी बारिश लौटेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी uttar pradesh में 27 अगस्त August से विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश के संकेत हैं। कहीं भी भारी बारिश Rain की चेतावनी नहीं है। अगस्त August के आखिर में बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और वेदर सिस्टम के असर से 31 अगस्त August के आसपास एक बार फिर अच्छी मानसूनी बारिश Rain की परिस्थितियां बनेंगी।