UP Whether Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट

UP Whether Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर दक्षिणी हिस्से में बुधवार और बृहस्पतिवार के दौरान आफत वाली मानसूनी mansoon बारिश Rain हुई। कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश Rain और जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बृहस्पतिवार को मिर्जापुर के चुनार में सर्वाधिक 240 मिमी बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग whether department की ओर से बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दौरान प्रदेश के प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर, महोबा में भारी बारिश Rain का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 अवकाश : 23 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के इस जिले में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का डीएम ने जारी किया आदेश

कानपुर , मथुरा, आगरा समेम 10 अन्य जिलों District में भी भारी बारिश Rain की चेतावनी है। वहीं प्रदेश Pradesh के 47 जिलों District में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। बारिश के दौरान मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की दर से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिणी-पूर्वी यूपी UP के आसपास बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से शुक्रवार को बुंदेलखंड, दक्ष्रिणी और पश्चिमी यूपी UP में भारी बारिश Rain के संकेत हैं। शनिवार को तात्कालिक तौर पर बारिश Rain के मद्धिम पड़ने के आसार हैं।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join